​करांची। पाकिस्तान (Karachi Terrorist Attack) के करांची स्थित स्टॉक (Karachi Stock Exchange) एक्सचेंज की इमारत में आंतकी हमला होने से 4 लोगों की मौत हो गई है। पाक के न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक अभी भी कुछ आतंकी बिल्डिंग के अंदर मौजूद हैं। पाक के सुरक्षाबलों ने पूरी इमारत को घेर लिया है। आसपास की बिल्डिंगों पर स्लाइनपर्स भी तैनात किए हैं।

इमारत की पिछले गेट से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मेन गेट को सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पहला कारोबारी दिन होने के कारण काफी लोग एक्सचेंज में मौजूद थे। जियो न्यूज के मुताबिक इमारत में दाखिल हुए 4 हमलावरों को मार गिराया गया है। इसमें से एक हमलावर को गेट पर मारा गया, जबकि तीन को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर मारा गया।

बताया जा रहा है कि हमलावर एक गाड़ी से बिल्डिंग के बाहर पहुंचे थे और इसके बाद पार्किंग में दाखिल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावर यूनीफॉर्म में थे। आतंकियों ने ऐसे कपड़े पहने थे जो आम तौर पर पुलिसवाले पहनते हैं।