ब्रेकिंग- वंडालूर चिड़ियाघर में हुई शेरनी की मौत के बाद हरकत में आया केंद्र, बंद होंगे देश भर के सभी टाइगर रिजर्व

टीआरपी डेस्क। चेन्नई के वंडालूर चिड़ियाघर में एक शेरनी की मौत एवं 9 शेर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सतर्क हो गया है। इस घटना से सबक लेते हुए मंत्रालय ने देश के सभी टाइगर रिजर्व सेंटर को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के साथ ही किसी भी टाइगर रिजर्व सेंटर में पर्यटन संबंधित गतिविधियों पर रोक लग गई है।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण आशंका जताई है कि शेरनी की मौत कोविड संक्रमण से ही हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि संक्रमित मनुष्यों से जानवर भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के सभी टाइगर रिजर्व सेंटर्स को आगामि आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से न सिर्फ जनमानस बल्कि वन्यजीवों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। देश में कोरोना से शेर की मौत की आई खबरों के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर