ब्रेकिंगः छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में हो सकता है बड़ा फेरबदल, आईपीएस राजेश मिश्रा लौटे छत्तीसगढ़

रायपुर। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश मिश्रा दिल्ली डेपुटेशन से वापस लौट आएं हैं। इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में बड़े फेरबदल की संभावना बढ़ गई है।

बता दें कि आईपीएस अधिकारी छत्तीसगढ़ में एडीजी के पद पर रह चुके हैं। 2016 में बीएसएफ में 5 वर्ष के लिए डेपुटेशन में गए थे। 5 वर्ष का कार्यकाल समाप्त होते ही वे वापस लौट आए हैं। आज उन्होंने पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवा ली है।

ज्वाइनिंग देने के बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से जाकर सौजन्य मुलाकात की। बता दें कि 31 दिसंबर को डीजी के पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी आरके विज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

ऐसे में चर्चा है कि उनके रिटायरमेंट के बाद से पुलिस मुख्यालय में फेरबदल हो सकते हैं। ऐसे में राजेश मिश्रा को पीएचक्यू में कौन सी जवाबदारी मिलेगी इसपर चर्चा होने लगी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर