नेशनल डेस्क। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज ट्वीट करके एक बड़े फैसले की जानकारी दी है। मांडविया ने अपने ट्वीट लिखा है कि “अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा पोस्टमार्टम।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के ‘गुड गवर्नेंस’ के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्टमॉर्टम करने की सुविधा है, वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम कर पाएंगे।”

बता दें इसका फायदा मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा, यह नई प्रक्रिया अंगदान और प्रतिरोपण को भी बढ़ावा देती है क्योंकि प्रक्रिया के बाद निर्धारित समय में अंगों को निकाला जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net