लक्जरी बाइक में झारखंड से एमपी जा रहे 2 किशोरों से 2.70 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

मनेंद्रगढ़। लक्जरी बाइक में ब्राउन शुगर की तस्करी (Brownsugar smuggling) की सूचना पर पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान 2 किशोरों से 2.70 लाख की ब्राउन शुगर बरामद की गई।

जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सोल्ड होण्डा होरनेट बाइक से ब्राउन शुगर बिक्री करने झारखंड से राजनगर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं। मामले में पुलिस टीम बैकुंठपुर से मनेन्द्रगढ़ की ओर जाने वाली नेशनल हाइवे-43 रेलवे क्रॉसिंग बेलबहरा के पास चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान एक काले रंग की होण्डा होरनेट मोटर साइकिल में दो बालक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दो-दो पैकेट ब्राउन शुगर, लगभग 25.115 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। मामले में धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधि विरुद्ध बालको को किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर में पेश किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर