रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- बीएसपी की कैपेसिटी बढ़ाने पर विचार किया जाएगा

रायपुर। केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर गुरुवार को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए हुए उन्होंने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट देश की स्टील उद्योग में महत्वपूर्ण प्वाइंट है। भारतीय रेल की 98 प्रतिशत आवश्यकता भिलाई स्टील प्लांट ही पूरा करती है। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री द्वारा 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की कल्पना की गई है। भिलाई की कैपिसिटी में कैसे इम्प्रूव हो, रेल उत्पादन और कैसे बढ़ाया जाए, इसी पर बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ और स्टील इंडस्ट्री की बहुत पुराने संबंध है। कोशिश होगी कि राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात हो सके। भारत और छग सरकार दोनों मिलकर देश में आयरन और माइनिंग स्टील प्रोडक्शन इन सारे में कैसे पहल कर पाए इस पर विचार करेंगे।

अगले महीने गैस के दाम में आएगी कमी

यह बात सही नहीं है कि रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण इसी महीने में बढ़ोत्तरी हुई है। ग्राहकों के लिए 6 रुपये टैक्स इम्पेक्ट आई है, जो संकेत आ रहे है दाम अगले महीने घटने की भी संभावना है। जाड़े के दिन में एलपीजी की खपत ज्यादा होने पर असर आती है। इस महीने रसोई गैस के दाम बढ़ा है अगले महीने घट जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बीएसपी के बाद शाम के समय उड़िया समाज के लोगों से भी रूबरु होंगे। अगले दिन शुक्रवार को धर्मेंद्र प्रधान दल्ली राजहरा भी जाएंगे और वहां पर बेनिफिकेशन प्लांट की नींव रखेंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।