सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम : आज से नए वित्त वर्ष में सस्ता सोना खरीदने का पहला मौका, 21 मई तक कर सकते हैं निवेश
सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम : आज से नए वित्त वर्ष में सस्ता सोना खरीदने का पहला मौका, 21 मई तक कर सकते हैं निवेश

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया है। जिसमे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कई महत्तवपूर्ण घोषणाएं कि है। हालांकि इस बार इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। सरकार ने इस बार आयात शुल्क में कुछ बदलाव किए हैं। ऐसे में कई चीजें महंगी होंगी और कई चीजें सस्ती होंगी।

आयात शुल्क में बदलाव के मुताबिक सस्ते होंगे ये सभी

आयात शुल्क में जो बदलाव किए हैं उनके मुताबिक लोहा, स्टील, तांबा, चमड़े के बने उत्पाद और सोना चांदी सस्ते होंगे। वहीं मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होंगे। वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों में कमी आ सकती है। वहीं मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा। वहीं कुछ ऑटो पॉर्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है।

सोमवार को सोने-चांदी के भावों में तेजी

बजट सत्र को लेकर उत्साहित सराफ बाजार में सोमवार को कारोबार कारोबार शुरू होते ही सोने व चांदी के भावों में तेजी देखी गई। चांदी 2500 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज कर 72,000 रुपये पर प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं सोना 50 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त के साथ 51,250 रुपए की दर पर पहुंच गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net