दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, आठ लोगों की मौत, कुछ गंभीर तो कई हुए लापता
Image Source : Google

टीआरपी डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले में एक प्राइवेट बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते बोंदेडी तीसा मार्ग पर निजी बस कॉलोनी मोड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी।

यह घटना राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 450 किलोमीटर दूर चंबा के तीसा इलाके में बुधवार को हुई। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि एक निजी मिनी बस गहरी खाई में जा गिरी। छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बस के परखच्चे उड़े, सवारी दूर-दूर तक जा गिरे

बस हादसा इतना दर्दनाक था कि बस सवार दूर-दूर तक जा गिरे। बस के परखच्चे उड़ गए। कई यात्री बस के मलबे में ही दब गए। उन्हें निकालने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। आसपास इलाके के लोग भी राहत कार्य में जुटे। अब तक फिलहाल आठ शव बरामद किए गए हैं। वहीं कुछ लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बस को खाई में गिरते देख गांव के लोग तुरंत ही घटनास्थल की तरफ दौड़े और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी

बता दें, निजी बस में 20-25 लोग सवार थे। यह निजी बस बुंदेडी से चम्बा के लिए आ रही थी। जिस दौरान मोड से नीचे लुढ़क गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन घायलों को निकालने में जुटा हुआ है। साथ ही घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया जा रहा है। हालांकि शुरुआती जांच में हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिर गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…