सीधी बस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत का जिम्मेदार बस ड्राइवर गिरफ्तार
सीधी बस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत का जिम्मेदार बस ड्राइवर गिरफ्तार

सीधी। मंगलवार को मध्य प्रदेश में सीधी से सतना आ रही जिस बस के बाणसागर नहर में डूबने से 51 यात्रियों की मौत हो गई है, उस बस के ड्राइवर को सीधी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि हादसाग्रस्त बस में करीब 60 लोग सवाल थे जिनमें से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। वहीं अब तक 51 शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य का रेस्क्यू जारी है। बस सीधी से सतना के लिए जा रही थी।

स्पीड में बस चला रहा था : ड्राइवर

हादसे में बचे यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर काफी स्पीड में बस चला रहा था। लोगों ने उससे कई बार रफ्तार कम करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान उसने कंट्रोल खो दिया और बस नहर में गिर गई। जितने भी लोग बस से बाहर आ पाए वे सभी पीछे की सीटों पर बैठे थे। बस के नहर में डूबने के दौरान उन्हें थोड़ा सा वक्त मिला जिससे वे बाहर आ गए और तैरकर किनारे पहुंचे।

बस में बहुत से छात्र भी मौजूद थे जो भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे। बस हादसे के बाद से ही ड्राइवर फरार हो गया था। जिसे आज सीधी पुलिस ने सतना से गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net