TRP डेस्क : महाराष्ट्र के पुणे में महिलाओं और बच्चों को ले जा रही एक बस के ड्राइवर को बीच रास्ते में अचानक दौरा पड़ गया। जिसके बाद एक महिला ने साहस का परिचय देते हुए ड्राइविंग की कमान संभाली और 10 किलोमीटर तक बस चलाकर न सिर्फ ड्राइवर की जान बचाई बल्कि अन्य महिलाओं और बच्चों को भी सुरक्षित घर पहुँचाया। यह घटना 7 जनवरी की बताई जा रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

महिला का नाम योगिता साटव है जो 42 वर्ष की हैं। योगिता अन्य महिलाओं और बच्चों के साथ पुणे के पास शिरूर में एक कृषि पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के बाद बस से लौट रही थीं। इसी दौरान बस चालक को दौरा पड़ने लगा और उसने बस एक सुनसान सड़क पर रोक दी। इसके बाद बच्चे और महिलाएं घबराने लगीं तो योगिता आगे आईं और उन्होंने बस के स्टीयरिंग को संभाला।

महिला ने 10 किमी तक चलाई बस

बस ड्राइवर की स्थिति खराब होने के बाद योगिता ने लगभग 10 किलोमीटर तक बस चलाई और चालक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया। योगिता का कहना है कि “मुझे कार चलानी आती है इसलिए मैंने बस चलाने का फैसला किया। ड्राइवर की हातल ठीक नहीं थी और उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेजाना जरूरी था। इसलिए मैं बस चलाकर पास के एक अस्पताल कर ले गई और उसे वहां भर्ती कराया।” लोग ऐसी परिस्थिति में घबराने के स्थान पर साहस का प्रदर्शन करने के लिए योगिता की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर