रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर में बस स्टैंड को पंडरी से हटाकर भाटागांव में नवनिर्मित ISBT बस स्टैंड में स्थानांतरित कर दिया गया है। नवनिर्मित बस स्टैंड पुराने बस स्टैंड की अपेक्षा कहीं अधिक सुविधायुक्त है। नये बस स्टैंट से बसों का संचालन शुरू होने के बाद शहर के अंदर यातायात का दबाव भी कम होगा।

बस स्टैंड की नयी जगह पर बसों के संचालन शुरू होने के बाद शुरुआती समय में यात्रियों को कुछ छोटी मोटी समस्याओं का सामने करना पड़ रहा है। शुरूआती समय होने के कारण बस स्टैंड परिसर में अभी अधिकांश व्यावसाय प्रारंभ नहीं हो पाए हैं, इस कारण अभी वहाँ होटल रेस्टोरेंट आदि का संचालन भी प्रारंभ नहीं हो पाया है। जिससे यात्रियों को चाय नाश्ते और भोजन के लिए बस स्टैंड से बाहर कुछ दूरी पर जाना पड़ता है। हालाँकि होटल रेस्टोरेंट आदि का संचालन प्रारंभ होने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

साथ ही बस स्टैंड परिसर में अभी किसी भी बैंक के ATM का संचालन भी प्रारंभ नहीं हुऐ है। जिसके कारण भी कुछ लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ा है। लेकिन UPI के माध्यम से पेमेंट का सुविधा परिसर सें स्थित सभी बस संचालकों के पास और छोटे मोटे व्यापारियों के पास भी उपलब्ध है। जिसके कारण ATM की कमी का कई यात्रियों को अनुभव तक नहीं हुआ।

बस संचालक हैं नए बस स्टैंड के संचालन से खुश

नए बस स्टैंड से बसों के संचालन पर बस संचालकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है। अधिकांश बस संचालक लिगम के इस फैसले से खुश हैं। उनका कहना है कि किसी भी काम के शुरुआती दौर में कुछ समस्याओं का सामना तो करना ही पड़ता है पर कुछ समय में समस्याओं का समाधान हो ही जाता है। अगर भविष्य की सोचें तो शहर के बाहरी इलाके से बसों का संचालन शहर के लिए काफी लाभदायक है।

रोज़ाना लगभग 10,000 यात्री करते हैं यात्रा

TRP न्यूज से चर्चा के दौरान एक बस संचालक सुखविंदर सिंह ने बताया की बस स्टैंड में 10 से अधिक ऐसी बस संचालक कंपनियाँ हैं जो लम्बी दूरी के लिए और अंतर्राज्यीय बस सुविधा उपलब्ध कराती हैं ओर रोज़ ही हर कम्पनी से 250 से 300 टिकट बुक होते हैं। इन बसों से रोज़ाना 2500 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। वहीं कम दुरी की और स्थानीय बसों की संख्या 250 से भी अधिक हैं जिनमें हर बस में 30-40 यात्री यात्रा करते हैं। त्यौहारों और छुट्टीयों के समय में यह संख्या और भी बढ़ जाती हैं।

महापौर ने बताया कि छोटी मोटी कमियाँ जल्द होंगी पूरी

महापौर एजाज़ ढेबर यात्रियों और व्यापारियों से चर्चा करने नए बस स्टैंड गए। यहाँ उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो समस्याएँ अभी आ रही हैं उन्हें शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा। शुरुआत में कुछ तकलीफें आती हैं पर धीरे धीरे सब तकलीफें दूर हो जाएंगी।

पंडरी बस स्टैंड हो गया है विरान

नए बस स्टैंड के संचालन के साथ ही पंडरी बस स्टैंड पूरी तरह विरान हो गया है। बस स्टैंड के सभी एंट्रेंस पर बैरिकेटिंग कर दी गई है। यात्रियों में भी सिर्फ वे यात्री ही यहाँ पहुँच रहे हैं जिन्हें यह पता नहीं है कि बस स्टैंड स्थानांतरित हो गया है। बस स्टैंड के अंदर और बाहर संचालित होटल भी बंद हो गए हैं। कुछ होटल चालू तो हैं पर जहाँ कभी भीड़ लगी रहती थी आज वहाँ खाली पड़े कुर्सी और मेज ही दिखाई पड़ रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर