रायपुर। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते प्रदेश में ठप पड़ चुकी बस सेवा (Bus Service in Chhattisgarh) फिर शुरु होने जा रही है। 3 सितंबर से बसें वापस सड़क पर दौड़ती नजर आएंगी। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) के साथ बस ऑपरेटर संघ (Bus Operator Association Chhattisgarh) के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई जिसमें संघ ने बस चलाने की सहमति दी।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में बस ऑपरेटरों की मांगों पर चर्चा हुई। जिसमें सरकार की तरफ से बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत दी गई। बस ऑपरेटरों को 2 माह के लिए टैक्स में छूट दी गई है। इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी सहमति बनी है।

आने वाले समय में अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर बैठक होनी है। जिसमें सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी। बस ऑपरेटर संघ (Bus Operator Association Chhattisgarh) के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि प्रदेश में बस ऑपरेटरों की सबसे अहम मांग यात्री किराया बढ़ाने को लेकर थी।

डीजल के बढ़ते दामों के बीच ऑपरेटरों ने यात्री किराया को बढ़ाने की मांग की थी जिस पर परिवहन मंत्री ने कैबिनेट में चर्चा किए जाने का आश्वासन ऑपरेटरों को दिया है। बता दें कि 8 सूत्रीय मांगों के साथ बस ऑपरेटरों ने लॉकडाउन हटने के बाद भी बसों का संचालन शुरू नहीं किया था। 18 मार्च से प्रदेश में बसों (Bus Service) का संचालन बंद है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।