रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता

रजिस्टर के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे।

ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी यूथ विंग के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एनआरसी

(NRC) और सीएए (CAA) के विरोध में रैली निकालकर बूढ़ा तालाब स्थित धरनास्थल पर

प्रदर्शन किया। इस दौरान बढ़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी।

 

इससे पहले नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में रैली निकालने

के लिए बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए। समिति के

लोगों ने धरनास्थल पर सभा की।

 

इस दौरान समिति के सदस्यों ने नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर का

विरोध किया और केन्द्र सरकार से कानून वापस लिए जाने की मांग की। इसके बाद मुस्लिम

समुदाय के लोगों ने वहां से रैली निकाली। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। एहतियात के तौर

पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।