लॉयंस डिस्ट्रिक्ट के कैबिनेट मीटिंग का हुआ आयोजन, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लॉयन्स पर सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
लॉयंस डिस्ट्रिक्ट के कैबिनेट मीटिंग का हुआ आयोजन, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लॉयन्स पर सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

रायपुर। “प्रेरणा” रिजन 11, रिजनचेयरपर्सन लॉयन रिपुदमन पुसरी के नेतृत्व में लॉयन्स डिस्ट्रिक्ट 3233-सी की द्वतीय केबिनेट मिटिंग “समर्पण- सेवा के लिए” का आयोजन होटल बेबिलोन केपिटल में किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयन्स इन्टरनेशनल डॉयरेक्टर पीएमजेएफ लॉयन डा. विनोद लाड़िया, पीएमसीसी लॉयन द्वारका जालान ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लॉयन्स पर उपस्थित लॉयन सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जिसमें सेवा गतिविधि, प्रशासनिक गतिविधि और फैलोशिप को कैसे बढ़ाया जाये, समाज में लॉयन्स की छवि कैसे निर्मित की जाये पर प्रभावशाली उदबोधन दिया

गेट एरिया लीडर पीएमजेएफ लॉयन तिलोकचंद बरड़िया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2021-22 लॉयन मीता अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट के प्रथम व्यक्ति एवं केबिनेट ट्रेजरार लॉयन मुकेश अग्रवाल, 2022-23 गवर्नर लॉयन दिलीप भंडारी, 2023-24 गवर्नर लॉयन शैलेष अग्रवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स पदमश्री लॉयन पुखराज बाफना, लॉयन सत्येन्द्र शर्मा, लॉयन जसपाल होरा, लॉयन विजय अग्रवाल, लॉयन एन.के.जैन, लॉयन प्रीतपाल बाली, पीएमजेएफ लॉयन राजकुमार अग्रवाल, लॉयन अमरजीत सिंह दत्ता, लॉयन रंजना क्षेत्रपाल, रिजनचेयरपर्सन लॉयन रिपुदमन सिंह पुसरी ने भी सदन को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन रिजन सचिव लॉयन जे.एस.ठाकुर ने किया

डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव सुरेश सोनी, सुबोध अग्रवाल, अशोक भगोरिया, पीआरओ विनोद जायसवाल, सुधीर जैन, भरत अग्रहरि ने डिस्ट्रिक्ट में अपनी रिपोर्ट पढ़ी

रिजन चेयरपर्सन्स, जोन चेयरपर्सन्स ने अपनी और अपने क्लबों की अब तक की गतिविधियों से सदन को अवगत कराया जिसमें सर्वाधिक गतिविधियों का श्रेय भी “प्रेरणा” रिजन 11 के क्लबों को दिया गया, इस रिजन में रायपुर और भिलाई के कुल 14 क्लब्स शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय डायरेक्टर पीएमजेएफ लॉयन डा. विनोद लाड़िया ने परमानेंट प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का आह्वान किया और लॉयन्स के अन्तर्राष्ट्रीय नियमों, कार्यक्रमों की रूपरेखा से सदन को अवगत कराया, वहीं पीएमसीसी लॉयन द्वारका जालान ने लॉयन्स फैलोशिप बढ़ाने, पारिवारिक आयोजनों, छवि निर्माण पर बल दिया

रिजन की टीम और रिजनचेयरपर्सन के नेतृत्व की अन्तर्राष्ट्रीय निर्देशक ने सराहना की और सफल आयोजन के लिए रिजनचेयरपर्सन लॉयन रिपुदमन पुसरी, रिजन सचिव जे.एस.ठाकुर को अन्तर्राष्ट्रीय पिन पहना कर सम्मानित किया

रिजनचेयरपर्सन लॉयन रिपुदमन सिंह पुसरी ने अन्तर्राष्ट्रीय निर्देशक पीएमजेएफ लॉयन डा. विनोद लाड़िया के हाथों रिजन की ग्रीटिंग्स ऑफिसर लॉयन डा. संयुक्ता गांधी, एमजेएफ लॉयन अनिल अग्रवाल, एमजेएफ लॉयन मनीष अग्रवाल, जोनचेयरपर्सन्स एमजेएफ लॉयन शांतिलाल शर्मा, लॉयन रेणु गुप्ता, लॉयन सुरेन्द्र छाबड़ा, सलाहकार समिति के लॉयन राजेश सक्सेना, लॉयन मारूति शरण गुप्ता, लॉयन डा. एस.के. गोल्हानी, लॉयन टी.एस.जब्बल, लॉयन बलराम नागपुरे, लॉयन डा. संदीप गांधी, लॉयन पपिन्दर कौर पुसरी, लॉयन अलका ठाकुर, लॉयन सुजाता अग्रवाल, लॉयन माला पॉल, लॉयन कमलेश चावला, लॉयन अनिल पटेरिया, लॉयन सरोज पाण्डेय, लॉयन चन्द्रकान्ता ओसवाल, लॉयन लक्ष्मी बुहड, लॉयन आशा बारेवार, लॉयन मीनाक्षी भार्गव, लॉयन राधा वर्मा, लायन संगीता शल्मन, लायन नीतू निर्मलकर, लायन हेमंत निर्मलकर, लायन ऋषिका झा, लायन दीपाली पॉल, लायन करुणा वर्मा जी, लायन अंजु सुद जी, लायन छाया कटारियाजी,* लायन पुष्पा जी, लायन डॉ विनय ताम्रकार, लायन रश्मि ताम्रकार, लायन बी.पी. गुप्ता, लायन रामेश्वर गुप्ता, लॉयन प्रेमचंद श्रीश्रीमा, लॉयन नीरज मंजीत छाबड़ा, लॉयन आर.के.नागपाल, लॉयन प्रीतपाल अरोरा, एमजेएफ लॉयन सतीश बाघमार आदि लॉयन सदस्यों को सम्मानित कराया

रिजनचेयरपर्सन लॉयन रिपुदमन पुसरी जी ने समस्त अतिथियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया

सुस्वादिष्ट ब्रेकफास्ट, दोपहर का भोजन और शाम की हाई टी से सुसज्जित आयोजन की डिस्ट्रिक्ट के समस्त 90 क्लबों के सदस्यों ने सराहना की और इसे अब तक की सर्वश्रेष्ठ केबिनेट मिटिंग कहा

Trusted by https://ethereumcode.net