रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में 14580 पदों की भर्ती होनी है। व्यापम की ओर से 2019 में व्याख्याता और सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसका परिणाम भी 29 नवंबर 2019 में घोषित किया जा चुका है। लेकिन इसकी भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रशासन की ओर से लेटलतीफी की जा रही है।

उम्मीदवारों को परीक्षा दिए लगभग छह माह बीत चुके हैं, लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं किए जाने को लेकर प्रदेशभर के उम्मीदवारों में आक्रोश का माहौल है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के नेतृत्व में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय का घेराव किया।

शिक्षक उम्मीदवारों ने शिक्षा विभाग पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिंग में देरी करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि प्रथम सूची में दावा आपत्ति के बाद कुल पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर कांउसिलिंग करने के बजाय विभाग की ओर से द्वितीय सूची जारी कर दी गई और दस्तावेज परीक्षण के लिए नए अभ्यर्थियों को बुलाया गया।

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह के पहले शुरू करने की जानकारी दी गई और जल्द आदेश जारी होने की बात कही गई।

अभ्यर्थी जता रहे फर्जीवाड़े की आशंका

वर्ष 2019 में व्याख्याता और सहायक शिक्षकों की भर्ती को लेकर परीक्षा आयोजित की गई। इसकी चयन सूची अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है, जबकि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हो चुकी है।

इधर अभ्यर्थियों में चयन सूची जारी नहीं होने को लेकर दुविधा है। वह इसलिए कि अगर चयन सूची जारी नहीं होगी तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि उनका नाम चयन सूची में आ चुका है। इससे अभ्यर्थियों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

साथ ही यह भी आशंका जता रहे हैं कि विभाग की ओर से यदि चयन सूची जारी नहीं होगी तो शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा भी हो सकता है। इसके अलावा अपात्र घोषित हो चुके लोगों को राजनीतिक पहुंच का लाभ भी पहुंचाया जा सकता है। अपात्र को पात्र कर उन्हें भी ज्वाइनिंग दे दिए जाने का डर अभ्यर्थियों को सता रहा है।

प्रदेशभर के अभ्यर्थी परेशान

संघ के सचिव सुशांत धराई ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर विभाग की ओर से देर हो रही है। इससे प्रदेशभर के अभ्यर्थी परेशान हैं। नए शिक्षण सत्र के पहले शिक्षकों की भर्ती किए जाने की मांग को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय का घेराव किया गया।

जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया को लेकर सभी तरह के दस्तावेजों की जांच बारीकी से करनी होती है। नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी महीने से शुरू होगी। 10 से 15 दिनों के भीतर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।