पंजाब में बढ़ेगी कैप्टन की मुश्किलें: बसपा-शिअद गठबंधन से नए युग की शुरूआत, बदलेंगे समीकरण
पंजाब में बढ़ेगी कैप्टन की मुश्किलें: बसपा-शिअद गठबंधन से नए युग की शुरूआत, बदलेंगे समीकरण

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन को ऐतिहासिक करार देते हुए उम्मीद जाहिर की कि यह राजनीतिक पहल पंजाब में बहुप्रतीक्षित विकास और खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगी।

मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर पंजाब के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा, पंजाब में आज शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन यह एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल है, जो निश्चय ही यहाँ राज्य में जनता के बहु-प्रतीक्षित विकास, प्रगति व खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगा। इस ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा, वैसे तो पंजाब में समाज का हर तबक़ा कांग्रेस पार्टी के शासन में यहां व्याप्त गरीबी, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी आदि से जूझ रहा है, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार दलितों, किसानों, युवाओं व महिलाओं आदि पर पड़ रही है, जिससे मुक्ति पाने के लिए अपने इस गटबन्धन को कामयाब बनाना बहुत जरूरी।

मायावती ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे अकाली दल व बीएसपी के बीच आज हुए इस ऐतिहासिक गठबन्धन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए यहाँ सन् 2022 के प्रारम्भ में ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में इस गठबन्धन की सरकार बनवाने में पूरे जी-जान से अभी से ही जुट जाएं। इस गठबंधन से आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम अरमिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर