सावधान : गाड़ियों का PUC सर्टिफिकेट नहीं बनाया तो पेट्रोल पंप पर कटेगा इतने रुपए का चालान
सावधान : गाड़ियों का PUC सर्टिफिकेट नहीं बनाया तो पेट्रोल पंप पर कटेगा इतने रुपए का चालान

नई दिल्‍ली। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में हवा का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र समेत कई राज्य सरकारों को फटकार तक लगाई जिसके बाद दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफेकेट (PUC) के बिना पेट्रोल भरवाते समय अब 10 हजार रुपए का चालान कट रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंपों पर परिवहन विभाग और सिविल डिफेंस वॉलंटियर की टीमें तैनात की हैं, इसलिए अगर घर से निकल रहे हैं तो PUC चेक कर लें।

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक पेट्रोल पंप पर परिवहन विभाग की टीम और सिविल डिफेंस वालेंटियर वाहन चालकों का PUC चेक करते दिखाई दिए। दोपहर तक 150 वाहनों का PUC चेक किया गया।

बता दें कि कल हुईवायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग(CAQM) ने भी बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट वाले वाहनों पर जुर्माना लगाने और पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण सर्टिफिकेट चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़कों पर जाम ना लगे।

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने इस अभियान को तेज कर दिया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि “हमारी इंफोर्समेंट टीम और पॉल्युशन कंट्रोल ऑफिसर लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। नियम तोड़ने वालों पर 10 हज़ार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net