ब्रेकिंग: टलेंगी CBSE की परीक्षाएं? शिक्षा मंत्री और अफसरों से बैठक करने वाले हैं मोदी
ब्रेकिंग: टलेंगी CBSE की परीक्षाएं? शिक्षा मंत्री और अफसरों से बैठक करने वाले हैं मोदी

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग तेज होने के बीच आज सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे।

खबर के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे पीएम मोदी इस बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें चार मई से शुरू होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा होगी।

आपको बता दें कि कल ही दिल्ली में कोविंड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग की थी। अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से परीक्षा रद्द करने की अपील करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र वायरस के संक्रमण को फैलने में सहायक साबित हो सकते हैं।

हालांकि सीबीएसई के अधिकारियों ने अभी तक की योजना में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया और जोर दिया कि परीक्षा केंद्रों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षाएं रद्द नहीं की जा सकतीं क्योंकि इनकी प्रकृति महत्वपूर्ण हैं और इन्हें ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप