परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल, दो सीमेंट कंपनियां 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने हुईं तैयार
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल, दो सीमेंट कंपनियां 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने हुईं तैयार

टीआरपी डेस्क। सीमेंट ट्रांसपोर्टर और सरकार के बीच भाड़े में बढ़ोतरी पर अब तक कोई बात नहीं बन पाई है। इससे सरकार, रीयल एस्टेट, मजदूरों और सीमेंट कंपनियों को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। काम बंद होने के कारण मजदूर अपने घर लौट रहे हैं। जिस कारण सारे विकास कार्य बंद पड़े हुए है।

परिवहन मंत्री ने बुलाई बैठक

दरअसल, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को राजधानी में ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन और सीमेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीमेंट ट्रांसपोर्ट के भाड़े संबंधी और ट्रांसपोर्ट हड़ताल के मुद्दे पर दोनों संघ के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से चर्चा की।

12 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने की रखी मांग

बैठक में चर्चा के दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने डीजल के दाम में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए परिवहन भाड़े में अंततः 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने की मांग रखी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन की मध्यस्थता के मद्देनजर यदि सीमेंट कंपनियां परिवहन भाड़े में 12 प्रतिशत वृद्धि को मान्य कर लेती हैं तो उनके द्वारा परिवहन का कार्य पूर्वत शुरू कर दिया जाएगा।

सीमेंट का परिवहन बिना किसी व्यवधान के होता रहे : मंत्री मोहम्मद अकबर

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि शासन की यह मंशा है कि सीमेंट का परिवहन बिना किसी व्यवधान के होता रहे ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसको ध्यान में रखते हुए ही ट्रांसपोटर्स और सीमेंट कंपनियों के पदाधिकारियों की यह संयुक्त बैठक आहूत की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…