रमन की गलती न्याय योजना को बोनस मान रहा केन्द्र : CM बघेल
रमन की गलती न्याय योजना को बोनस मान रहा केन्द्र : CM बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार कर वापस रायपुर लौट आए हैं। CM बघेल वापस आने के बाद रायपुर में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है। CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से बीजेपी शासन काल में किसानों को ठगा गया था, उसी तरह असम में भी ठगा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा केन्द्र सरकार द्वारा 60 लाख टन से कम चावल का उठाव किए जाने को लेकर भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी तंज कसा। सीएम ने कहा कि रमन सिंह ने ही इतनी गलतफहमी पैदा कर दी है कि केन्द्र सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को दी जा रही राशि को ही बोनस मान रही है। इसलिए वह हमें 60 लाख टन के उठाव की अनुमति नहीं दे रहा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा रमन कर रहे किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं। सीएम ने रमन सिंह के डेढ़ साल में किस्त देने के बयान पर पलटवार किया।उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का दोगलापन दिखाई देता है। केंद्र में इनकी सरकार है, कहती है बोनस दोगे तो धान नहीं लेंगे।

रमन सिंह केंद्र में बोनस बताकर झूठ फैला रहे

सीएम बघेल ने कहा कि जब राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को रकम दे रहे हैं, तो बोनस बता कर अड़ंगे डाल रहे हैं। रमन सिंह केंद्र में बोनस बताकर झूठ फैला रहे हैं. रमन सिंह को किसान समझ गए हैं, माफ नहीं करेंगे। 15 साल तक जनता को ठगते रहे हैं।

हथियार छोड़े हम वार्ता करने को तैयार है

सीएम भूपेश ने नक्सलियों से वार्ता के प्रस्ताव पर कहा कि हम पहले से ही कहते रहे हैं कि नक्सली भारत के संविधान पर विश्वास करें और हथियार छोड़े उसके बाद वार्ता करेंगे।

प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में

कोरोना के सम्बन्ध में सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अन्य राज्यों की तुलना में नियंत्रण में है। यदि मामले ज्यादा बढ़े तो निश्चित ही इसकी समीक्षा की जाएगी।

कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल

उन्होंने बताया कि 21 मार्च को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान किसानों को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी वर्चुअल रुप से शामिल होंगे। इसी दिन राज्यमंत्रिमंडल की बैठक भी होगी जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net