केंद्र सरकार की अपील, मई में न ली जाए कोई भी परीक्षाएं
image source : google

टीआरपी डेस्क। देश में बढ़ते कोरोना वायरस दूसरी लहर के चलते शिक्षा मंत्रालय ने मई 2021 में निर्धारित सभी ऑफ़लाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है। केंद्र सरकार ने सभी ऐसे शिक्षण संस्थानों जो केंद्र की फंडिंग से चलते हैं, को पत्र लिखकर कहा कि मई के दौरान छात्रों की कोई भी परीक्षा न ली जाए।

साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन परीक्षा पहले की तरह जारी रखी जा सकती है। बता दे, इस आदेश की अगली समीक्षा जून में की जाएगी। उसके बाद ही तय किया जाएगा कि परीक्षाएं आगे स्थगित करने की जरूरत है या नहीं।

इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को आगे यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि यदि किसी को भी किसी संस्था की सहायता की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संभव सहायता प्रदान की जाए। जिससे वह जल्द से जल्द संकट से बाहर आए। सभी संस्थानों को पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी सुरक्षित रहने के लिए COVID-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

बता दें क‍ि कोरोना महामारी के चलते देश के अधिकांश हिस्‍सों में शैक्षणिक संस्‍थान बंद हैं और सभी परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गई है। ऐसे में कुछ परीक्षाएं ऐसी भी हैं, जिनके संबंध में अभी फैसला नहीं लिया गया है। जिसमें JEE Main May 2021, CLAT 2021, UPSC CSE 2021 समेत अन्‍य कई परीक्षाएं हैं। जो मई 2021 में आयोजित होने वाले हैं मगर इनके संबंध में अभी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है।

हालांकि इन परीक्षाओं के छात्र लगातार कोई अपडेट जारी करने की मांग कर रहे हैं। वहीं छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल परीक्षाएं स्‍थगित कर दी जानी चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर