CG Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में फिर बन रहा चक्रवात, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

नई दिल्ली/रायपुर। cg Weather Alert । मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में दो मौसमी चक्रवाती तूफान फिर सक्रिय हो रहे हैं, इस कारण से कुछ राज्यों में फिर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को देश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम पूर्वामान में संभावना बताई की गई है कि हिमाचल प्रदेश, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली में दो दिन का ब्रेक लेने के बाद अगले सप्ताह फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसी वजह से 21-22 सितंबर को बारिश होने की संभावना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर