CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश समेत बिजली गिरने की संभावना है। इस सम्बन्ध में मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने आगामी 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञानी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर और उससे लगे जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि सरगुजा बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर व इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विज्ञानी चंद्रा ने शाम साढ़े 7 बजे तक की स्थिति में दोपहर साढ़े 3 बजे से अगले 4 घंटे के लिए प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर,बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर,कोरबा और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है।

वहीं सरगुजा संभाग में पूर्व में ही अच्छी बारिश हो चुकी है। आज भारी बारिश से बलरामपुर, जशपुर, कोरिया में बाढ़ के हालात पैदा होने की संभावना है। मैनी नदी जशपुर उफान पर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net