CGBSE: Quarterly exam date from 1st to 12th announced, Achievement survey will be held in November
CGBSE: पहली से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा की तिथि घोषित, नवंबर में होगा अचीवमेंट सर्वे

रायपुर। प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों की तिमाही परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। सभी स्कूलों में परीक्षा अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होगी। परीक्षा में बच्चों को पढ़ाए गए अब तक के पाठों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र भले ही ऑनलाइन होंगे लेकिन अंकों की गणना करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है।

परीक्षा के बाद सर्वे की तैयारी

साथ ही नेशनल अचीवमेंट सर्वे भी नवंबर माह में होने की संभावना है, ऐसे में तिमाही परीक्षा के बाद बच्चों में जो भी कमियां होगी उसे दूर करने के लिए योजना बना रहे हैं।अधिकारियों ने से मिली जानकारी के अनुसार कि तिमाही परीक्षा में ही बच्चों को आने वाले समय में होने जा रही, नेशनल अचीवमेंट सर्वे के हिसाब से तैयारी कराई जा रही है। बच्चों को खासकर गणित और अंग्रेजी की टेली प्रैक्टिस कराने के लिए निर्देश दिया गया है।

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल तिमाही परीक्षा का का आयोजन नहीं हो पाया था। इस साल तिमाही परीक्षा के साथ-साथ छमाही परीक्षा भी दिसंबर में ली जाएगी। रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि तिमाही परीक्षा को लेकर तैयारी करने के लिए के निर्देश दिए गए है।

ओएमआर शीट जरिए कराई जाएगी प्रैक्टिस

इसके अलावा भाषा ज्ञान को अधिक मजबूत बनाने के लिए बच्चों को हिंदी की प्रेरक कहानियों को भी सुनाया जाएगा। इससे बच्चों में बोलने और समझने की क्षमता विकसित होगी। बच्चों को ओएमआर शीट के जरिए भी प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस कराई जाएगी। ताकि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में प्रदेश के बच्चों का परफॉर्मेंस बेहतर रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर