चमोली तपोवन हादसा: टनल में रेस्क्यू के दौरान मिले 11 शव, 58 हुई मृतकों की संख्या
चमोली तपोवन हादसा: टनल में रेस्क्यू के दौरान मिले 11 शव, 58 हुई मृतकों की संख्या

चमोली। tapovan tunnel उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है।

सात दिन के प्रयास के बाद भी बचाव दल अभी भी अंदर फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। इस बीच रविवार तड़के सुबह रेस्क्यू टीम ने सुरंग से दो और शव बरामद किए हैं। कुछ देर बाद ही रेस्क्यू टीम को एक और शव मिला। इसके साथ ही रैणी की आपदा के बाद अबतक 41 शव बरामद हो चुके हैं।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने रविवार सुबह बताया कि तपोवन (चमोली में) में मुख्य सुरंग के किनारे से आज तड़के सुबह दो शव बरामद हुए। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान दोनों शवों निकाल रहे हैं। 7 फरवरी को आई आपदा के बाद से सुंरग में फंसे लोगों को बचाने के लिए दिन रात अभियान चल रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…