जिला न्यायालय रायपुर में अभिलेखापाल से करीब 2 लाख की ठगी, शातिर ने अपने झांसे में ला कर इस तरह लूटी रकम
जिला न्यायालय रायपुर में अभिलेखापाल से करीब 2 लाख की ठगी, शातिर ने अपने झांसे में ला कर इस तरह लूटी रकम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी कोरोना वायरस के बीच ठगी का मामला भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी के कड़ी में जिला न्यायालय रायपुर में ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल यहां अभिलेखापाल (रिकॉर्ड कीपर) से करीब 2 लाख की ठगी हुई है। अभिलेखापाल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

अभिलेखापाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए जानकारी दी कि 15 से 20 दिन पहले उसके दो मोबाइल नंबर पर स्टेट बैंक बैरन बाजार शाखा से आकाश ठाकुर का फोन आया, कि आप हमारे यहां कस्टमर हैं। यहां पर आपका एकाउंट है। आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आया हुआ है।

इसके बाद प्रार्थी ने अपनी सहमति दे दी और शातिर ठग के झांसे में आ गया। जैसे ही प्रार्थी ने OTP बताया उसके खाते से 1 लाख 92 हजार रुपये पार हो गए। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net