मुख्य सचिव अमिताभ जैन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का केंद्र में सचिव पद के लिए इंपैनलमेंट हुआ है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है 30 साल की सेवा के बाद अधिकारी केंद्र में सचिव पद के लिए स्वतः ही इंपैनल के लिए चुने जाते हैं। इसके बाद यदि अधिकारी चाहें तो पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद भारत सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति की जाती है।

बता दें कि IAS अफसर अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के 12वें चीफ सेक्रेटरी हैं। 1989 बैच के IAS अमिताभ जैन अकेले ऐसे अफसर हैं, जिनके पास अलग-अलग विभागों में काम करने का लंबा अनुभव है। लंबी फाइनेंस विभाग की जिम्मेदारी के साथ ही उन्होंने गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन और वाणिज्यकर जैसे कई बड़े पोर्टफोलियो में भी काम किया है। रिटायर्ड IAS विवेक ढांढ और अजय सिंह के बाद तीसरे छत्तीसगढ़िया अफसर हैं जिन्हें मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

अमिताभ जैन की स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है। रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है। केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर कुछ समय के लिए उन्होंने लंदन में भी अपनी सेवाएं दी हैं। अमिताभ जैन काफी शांत और शर्मीले स्वभाव के अफसर हैं। पिछली सरकार से वे फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालते आ रहैं। सरकार बदलने के बाद भी उनकी जिम्मेदारी नहीं बदली गई। नियम और कायदे में काम करना खूबी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…