रायपुर। ब्लैकमेलिंग के मामले में फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) से चल रही पूछताछ में पुलिस अब तक कुछ भी नहीं उगलवा सकी है। आपको बता दें कि फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui) 3 दिन से पुलिस की रिमांड पर है। पुलिस फिरोज सिद्दीकी को अब 5 अगस्त को न्यायालय में पेश करेगी।

फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) ब्लैकमेलिंग मामले में एसएसपी आरिफ शेख का कहना है कि पुलिस को फिर से फिरोज सिद्दीकी का पुलिस रिमांड (Firoz Siddiqui in Poilice Remand) मिला है। पूछताछ में ऐसा कोई नया एंगल सामने नहीं आया है अभी और पूछताछ की जा रही है। घर से जो कुछ सीडी और कंप्यूटर्स बरामद किए गए हैं, उसमें कुछ खास तथ्य सामने नहीं आए हैं। पुलिस की टीम इस मामले में दिल्ली भी गई थी, वहां पर भी सर्चिंग में कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी है।

यहां पर आरोपी को साथ लेकर कुछ जगहों पर जाकर कुछ तलाश करने की कोशिश करेंगे। फिरोज (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) के वकील के द्वारा कोर्ट में अवमानना का आवेदन लगाए जाने पर पुलिस का कहना है कि हमने रिमांड के लिये अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, हम सहीं हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें