रायपुर। बस्तर में बाढ़ (Flood in Bastar) के हालात देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बस्तर में बाढ़ जैसे हालात पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात (Heavy Rain in Bastar) के चलते निर्मित हुए हैं। कमिश्नर और यहां के सभी जिला कलेक्टरों को हालात पर नजर रखने और किसी भी तरह की विपरीत परिस्थियों से निपटने हेतु तैयारी रखने के निर्देश किए गए है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

वीडियो में देखें कैसे अस्त-व्यस्त हुआ बस्तर

 

मुख्यमंत्री बघेल ने इस संबंध में बस्तर संभाग (Heavy Rain in Bastar division) के कमिश्नर अमृत खलको से दूरभाष पर बात की। उनसे बस्तर में हो रही वर्षा और यहां के नदी-नालों सहित भारी वर्षा के दौरान प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के हालात की जानकारी ली। उन्होंने कमिश्नर से कहा कि वे बाढ़ नियंत्रण कक्ष (Flood control room) के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को लगातार सचेत रखने तथा स्थिति पर नियंत्रण रखने का कार्य सुनिश्चित करें।

 

राहत शिविर की व्यवस्था के निर्देश

बस्तर (Bastar) में बाढ़ से प्रभावित होने वाले नदी-नालों के किनारों के संवेदनशील क्षेत्रों एवं लो एरिया में जरूरत पड़ने पर राहत शिविर लगाने की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित रखें। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन बल सहित प्रभावित जिलों के जिला पुलिस बल, होमगार्ड, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, लोक निर्माण, खाद्य विभाग, नगरीय निकायों, बीएसएनएल आदि के अधिकारियों को भी सचेत एवं सतर्क रहने को कहा हैं।

 

प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों में अवकाश घोषित

कमिश्नर बस्तर ने बताया है कि ओडिशा एवं बस्तर (Heavy Rain in Odisha & Bastar) क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। इन्द्रावती नदी (Indravati River) के कैचमेंट एरिया में भी भारी बारिश हुई है। बस्तर जिले में पूर्वानुमान के अनुसार प्रातः 11 बजे से वॉर्निग लेवल तक आ चुका है तथा दोपहर एक बजे तक डेन्जर लेवेल को पार कर कर लेगी, इससे बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों और लो लाइन एरिया में रहे वालों को इन क्षेत्रों से एतिहातन रूप से खाली कराने के निर्देश दिए गए है। राहत शिविरों की भी व्यवस्था की गई। बाढ़ से प्रभावित होने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को सतर्क रखने के लिए लगातार मुनादी भी की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 

एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें