रायपुर। (TS Singhdev) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार दोपहर 20 संजीवनी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस को सिविल लाइन स्थित अपने निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी एक्सप्रेस नाम से संचालित किया जा रहा है। अब प्रदेश भर में इस आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के वाहनों की संख्या 300 हो गई है।

मीडिया से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, 108 एम्बुलेंस की सभी गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं। अभी 102 एम्बुलेंस सेवा के गाड़ियों के लिये निविदा प्रक्रिया चल रही है। हम लोग उम्मीद करेंगे कि नये वर्ष में छत्तीसगढ़ के नागरिकों को 102 एम्बुलेंस की भी सुविधा मिल जाए।

29 एम्बुलेंस में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम

अधिकारियों ने बताया, 300 एम्बुलेंस में से 29 को एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ALSS) से सज्जित किया गया है। एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस आपातकालीन दवाईयों के साथ ही वेंटिलेटर, डि-फ्रेबिकेटर और इनफ्यूजन पंप की सुविधा से लैस हैं।

स्वास्थ्य विभाग के 108-संजीवनी एक्सप्रेस सेवा के संचालन के लिए राज्य सरकार और जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस के बीच एमओयू हुआ था। इसके तहत प्रदेश भर में 300 एम्बुलेंस का संचालन होना था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।