Chhattisgarh Open School Result : 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 98.20 फीसद रहा परिणाम
Chhattisgarh Open School Result : 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 98.20 फीसद रहा परिणाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य एवं अवसर परीक्षा का रिजल्ट स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज शनिवार को दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया है।

स्टूडेंट्स अपने परीक्षा का परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में 79 हजार 764 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे इनमें 78 हजार 164 शामिल हुए। 98.20 फीसद बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए।

बच्चों ने घर बैठे दी थी परीक्षा

बता दें इस बार कोरोना महामारी के कारण ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा इस साल बच्चों ने घर बैठे ही दी थी। ओपन स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों को उत्तर-पुस्तिका और प्रश्न पत्र घर ले जाने के लिए दिया गया था। ओपन स्कूल ने तार्किक सवाल पूछे थे जिसे बच्चों को ओपन बुक एग्जाम के पैटर्न में हल करना था। पिछली बार भी ओपन स्कूल की परीक्षा में असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net