रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने मंगलवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) भी मौूजद थे। दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान मरकाम ने कई विषयों पर गंभीर एवं महत्वपूर्ण चर्चा की। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मोहन मरकाम का दिल्ली में राहुल गांधी से पहली मुलाकात है और महत्वपूर्ण भी है।

मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मैं आभार प्रकट करने दिल्ली आया था। उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को धन्यवाद दिया। बीजेपी के सदस्यता अभियान पर मरकाम ने कहा कि भाजपा (BJP Membership Campaign) ने पहले भी इसी तरह से सदस्यता अभियान चलाया था। उसमें अधिकतर लोग फर्जी निकले थे। उन्होंने कहा कि हम लोग भी सदस्यता अभियान पर जोर दे रहे हैं।

राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर मरकाम ने कहा कि हमने उनसे आग्रह किया है कि वे अध्यक्ष बने रहे। देश के जो हालात हैं, उसका मुकाबला राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में ही किया जा सकता है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को अध्यक्ष बनाने की मांग पर मोहन मरकाम ने कहा कि ये पार्टी का अंदरूनी मामला है। मरकाम ने कहा कि जल्द ही संगठन का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हम मजबूत स्थिति में हैं। सत्ता और संगठन में हम एकता के साथ काम कर रहे हैं। मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ नीति आयोग ने भी की है। कर्नाटक (Karnataka) को लेकर मरकाम ने कहा कि बीजेपी (BJP) बाहुबल और धनबल के दमपर सरकार बनाने में कामयाब हुई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें