टीआरपी डेस्क। रायपुर में आज सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई थी, लेकिन आसमान में बादलों की मौजूदगी के साथ वातावरण में काफी नमी भी महसूस हो रही थी। कुछ ही घंटों में अचानक मौसम बदला और बादल छाने लगे। बदली के साथ तेज गरज चमक और फिर बारिश शुरू हो गई। हल्की बारिश कुछ देर में थम गई, लेकिन कई इलाकों में बिजली भी गिरी है। एक द्रोणिका के सक्रिय होने के साथ एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

रायपुर में दिन भर रुक-रुक कर होती रहेगी हल्की बारिश

पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी रायपुर में दिन भर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। अगली सुबह की शुरूआत भी बारिश की बूंदों के साथ हो सकती है। बिलासपुर में आज दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। यहां शाम के वक्त बारिश की संभावना है। अंबिकापुर में दोपहर के वक्त हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा यहां शाम को भी बारिश के आसार हैं। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भी दोपहर के वक्त बारिश का अनुमान है।

हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर हिस्सा बरेली आजमगढ़ सुपौल और उसके बाद पूर्व की ओर उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नागालैंड तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।