रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद गणेश राम कुंजाम की स्मृति को चिर स्थायी बनाए रखने के लिए गिधाली गांव की शासकीय शाला का नामकरण शहीद जवान के नाम पर करने की घोषणा की है। सीएम बघेल ने कहा कि शहीद कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद के पिता इतवारू राम कुंजाम को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 लाख रूपये की अनुग्रह राशि का चेक भी सौंपा। छत्तीसगढ़ के बहादुर जवान वीर शहीद गणेश कुंजाम को नम आंखों से विदाई दी गई। इस अवसर पर शहीद के सम्मान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की।

सीएम ने शहीद जवानों के साहस और बलिदान को किया नमन

सीएम भूपेश बघेल ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों के साहस और बलिदान को नमन किया और शहीदों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि शहीद गणेश कुंजाम ने देश के लिए शहादत दी है। ऐसे महान सपूत पर हम छत्तीसगढ़वासियों को गर्व है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम सब देश के साथ हैं, सेना के साथ हैं और जवानों के साथ हैं।

गौरतलब है कि शहीद गणेश कुंजाम 16 बिहार रेजीमेंट में सिपाही के पद पर सेवारत थे। शहादत के बाद उनका पार्थिव देह माना विमानतल पर लाया गया। जहां मुख्यमंत्री ने शहीद गणेश कुंजाम के पार्थिव शरीर को कांधा देकर विदाई दी। विमानतल से हेलीकॉफ्टर से शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम गिधाली कांकेर के लिए रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि लद्दाख में एलएसी पर चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इस हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की कुरूटोला ग्राम पंचायत के ग्राम गिधाली के रहने वाले जवान गणेश राम कुंजाम भी शहीद हो गए। शहीद कुंजाम का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रायपुर लाया गया। जहां गार्ड आफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार के लिए गृहग्राम ले जाया गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net