रायपुर। खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर संभाग का दौरान निरस्त हो गया है। सीएम शनिवार को बस्तर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के दौरे पर रवाना होने वाले थे।

सीएम आज नारायणपुर के ग्राम बासिंह में अबुझमाड़ मैराथन 2020 के समापन समारोह में शामिल होने वाले थे। उसके बाद दंतेवाड़ा में पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाल का शुभारंभ करने वाले थे। लेकिन प्रदेश में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश और कोहरे की वजह से उनका दौरान रद्द कर दिया गया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के इस बस्तर प्रवास को लेकर सुरक्षा बलों ने खासी तैयारी कर रखी थी। बस्तर में सीएम की सुरक्षा के लिए 1000 जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें