मुख्यमंत्री ने दिए कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश... दवा की पर्ची होने के बावजूद बच्चे पर बरसाई थी लाठी
मुख्यमंत्री ने दिए कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश... दवा की पर्ची होने के बावजूद बच्चे पर बरसाई थी लाठी

रायपुर। दवा की पर्ची होने के बावजूद 13 साल के बच्चे को लाठी से पिटवाना सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को महंगा पड़ गया। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपनी प्रशासनिक हनक का बेजा इस्तेमाल करते हुए काम से बाजार आए एक बच्चे का पहले तो मोबाइल लेकर सड़क पर पटक दिया। इसके बाद उसे थप्पड़ मारा और पुलिस वाले से डंडे भी पड़वाए।

देर रात जारी किया माफी नामा, कहा- अपने व्यवहार से शर्मिंदा हूं

बात बिगड़ती देख कलेक्टर साहब ने देर रात माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी कर दिया। प्रशासनिक ताकत की हनक में किए कारनामे की सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए तो कलेक्टर साहब लॉकडाउन की दुहाई देते हुए विक्टिम कार्ड खेलने लगे। हालांकि उनका माफीनामा ज्यादा आरोप पत्र नजर आया जिसमें वो लड़के की गलतियां गिनाते और इस बात की सफाई देते दिखे कि जिसे उन्होंने मारा था वो नाबालिग नहीं है।

इस हरकत से प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया और रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…