रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) में ईवीएम या बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर भाजपा (bhajpa) और कांग्रेस (congress) के बीच घमासान तेज हो गया है। इधर भाजपा (bhajpa) ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर ईवीएम से चुनाव कराने की मांग की है, तो वहीँ कांग्रेस (congress) ने बैलेट पेपर से चुनाव को बेहतर बताते हुए इसी तर्ज पर चुनाव कराने की बात कह रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इस बार नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता किस पद्यति से मतदान कर अपना नेता चुनेगी?

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो इतना भयभीत क्यों हैं भाई. बैलेट से चुनाव हो जाएगा तो डर क्यू है। बैलेट में पहले भी सब जगह चुनाव होता रहा है। यहां भी नगरीय निकाय या पंचायत चुनाव यदि बैलेट से होगा तो उन्हें डर क्यूं सता रहा है। बैलेट से चुनाव कराने पर विभाग निर्णय लेंगे लेकिन भाजपा तो पहले से ही दहशत में है।

मंदी का असर छत्तीसगढ़ में नही पड़ रहा है

उनके द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्वीट किए जाने के मसले पर उन्होंने कहा, “हम तो दिल्ली में भी जाकर बोलते है कि हमने लोगो की क्रय शक्ति बढ़ाई है और इस कारण मंदी का असर छत्तीसगढ़ में नही पड़ रहा है। अनेक सेक्टर है जिसमे काफी बढ़ोतरी हुई है। जब तक लोगों की क्रय शक्ति नही बढ़ाएंगे तो मंदी का प्रभाव पड़ेगा ही। नोट बंदी और जीएसटी लागू करके सभी लोगो का पैसा बैंक में डाल दिये। आज एक लाख 76 हजार करोड़ रुपया आरबीआई से निकाल लिए तो यह पैसा गया कहां। दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि कल राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएलपी और पीसीसी अध्यक्ष की बैठक रखी है उसी में शामिल होने दिल्ली जा रहा हूं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।