छत्तीसगढ़ में 6 सितंबर से सभी कक्षाओं के बच्चे जा सकेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सीएम की सहमति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद कल 2 सितंबर से 6वीें और सातवीं व ग्यारहवीं की कक्षाएं शुरु करने के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सीएम भूपेश ने भी सहमति दे दी है। स्कूल के साथ ही सभी आवासीय हॉस्टल भी खोले जा सकते हैं।

राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद 6th, 7th, 9th और 11th की कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति दे दी है। 2 सितंबर यानि कल से सभी स्कूल की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जायेगी।

शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उईके ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी और निजी 6th, 7th, 9th और 11th की कक्षाओं को शुरू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति की अनुसंशा लेनी जरूरी होगी। वहीं शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड के पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करनी होगी।

  • 6th, 7th, 9th और 11th की कक्षाओं को उन्ही जिलों में संचालित करने की अनुमति होगी, जहां पॉजेटिविटी रेट 7 दिनों में 1 प्रतिशत से कम होगी।
  • विधार्थियों को सिर्फ 50 प्रतिशत ही एक दिन में बुलाया जायेगा। एक दिन के अंतर पर विद्याऱ्थी स्कूल आयेंगे।
  • सर्दी-खांसी होने पर बच्चे को कक्षा में नहीं बैठाया जायेगा।
  • बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी, लिहाजा आनलाइन क्लास भी संचालित होगी।
  • कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगी, वहीं स्कूलों की अच्छे से साफ-सफाई भी जरूरी होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर