दलाई लामा के जन्मदिन का मनाने से बौखलाया चीन, डेमचोक में घुसकर चीनी सैनिकों ने लहराए चीनी झंडे

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर चीन ने एक बार अपनी हिमाकत दिखाई है। चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने डेमचोक में सिंधु नदी के पास बैनर और चीनी झंडे लहराया है। यह इलाका लद्दाख के क्षेत्र में आता है। घटना 6 जुलाई की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस दिन दलाई लामा का जन्मदिन था। चीनी सैनिक दलाई लामा के जन्मदिन पर अपना विरोध प्रदर्शन दिखाने के लिए लद्दाख के पास सीमा में घुसे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी सैनिक और कुछ स्थानीय लोग सिंधु नदी की दूसरी तरफ तक पहुंच गये। बताया जा रहा है कि यह कुछ भारतीय ग्रामीण दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे। इसी के खिलाफ लाल डंडे लेकर चीन की तरफ से कुछ लोग लद्दाख के इस क्षेत्र तक घुस आए।

जानकारी के मुताबिक चीन सैनिक और वहां के स्थानीय लोग 5 गाड़ियों में बैठकर आये थे। यह लोग इस गाड़ी से वहां पहुंचे जहां पर दलाई लामा का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसके बाद यह लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए बैनर दिखाने लगे।

आपको यह बता दें कि पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को उनके 86वें जन्मदिवस की बधाई दी थी। दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देने की बात खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर बताई दी। यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री ने दलाई लामा से फोन पर बातचीत होने की जानकारी को सार्वजनिक तौर पर साझा किया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर