दो माह से धधक रही है चिरमिरी की ओपन कास्ट खदान, कोयले के स्टॉक तक पहुंची आग
दो माह से धधक रही है चिरमिरी की ओपन कास्ट खदान, कोयले के स्टॉक तक पहुंची आग

टीआरपी डेस्क। कोरिया जिले के चिरमिरी ओपन कास्ट एरिया में धधक रही आग रखे गए कोयले के स्टॉक तक पहुंच चुकी हैं। ओपन कास्ट एरिया में लगी आग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। अब तक इसे बुझाने में दिखाई गई लापरवाही का ही नतीजा है जो लपटें बेकाबू होने की स्थिति में हैं। इससे खनिज संपदा का तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही साथ आम लोगों को भी अब जहरीले धुएं के बीच जीना पड़ रहा है।

खुद ही लग जाती है आग

गर्मी के दिनों में ज्वलनशील गैस और कोयले से भरी इन खदानों में खुद ही आग लग जाती हैं। ऐसी खदानों को फायर प्रोजेक्ट एरिया कहा जाता है। कोयले का गुण है जलना। अगर एक तय समय में कोयले को नहीं निकाला जाए तो वह स्वतः जल उठता है। इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैस फैलने लगती है। पिछले दो महीने से चिरमिरी के इस इलाके में खदान का कोयला जल रहा है। अब आग बढ़ने लगी है।

मजदूरों की जान जोखिम में

फायर प्रोजेक्ट एरिया में आग को बुझाने की बजाए, जलते हुए कोयले का ही ट्रांसपोटेशन किया जा रहा है। यहां जेसीबी के जरिए खुदाई जारी है। इन धधकती खदानों में काम करने वाले मजदूरों की जिंदगी हमेशा खतरे में बनी रहती है। तीन साल पहले इसी इलाके में एक श्रमिक जलता कोयले में दब गया था। एक ट्रक भी यहां जलकर खाक हो चुका है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…