चॉइस सेंटर के संचालक ने की धोखाधड़ी, ग्रामीणों के खाते से निकाले लाखों रुपए, गिरफ्तार
Image Source- Google

टीआरपी डेस्क। ग्रामीणों की अज्ञानता का लाभ उठाकर एक चॉइस सेंटर के संचालक ने उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए। इसके बारे में ग्रामीणों को तब पता चला जब उन्होंने बैंक में जाकर अपने खाते के बारे में जानकारी ली। मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ितों की शिकायत पर उदयपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी मोती प्रसाद ने 12 से अधिक ग्रामीणों के खाते से करीब 12 लाख बिना उनकी सहमति के निकाल लिए थे। आरोपी के खिलाफ ग्राम बासेन निवासी कईलान, हीरा साय, सुखवारो, बोध साय सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की थी। ये ग्रामीण मोती प्रसाद के चॉइस सेंटर में रुपए निकालने गए थे।

इसी दौरान आरोपी द्वारा मशीन में एक बार की जगह दो से तीन बार अंगूठे का निशान लगवाया गया। ग्रामीणों को इस बात का पता नहीं था कि आरोपी ऐसा क्यों कर रहा है। जबकि इधर मोतीप्रसाद बाद में उनके खाते से रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था।

ग्रामीणों को इसके बारे में पता नहीं चल पाता था। जब वे बैंक गए तब उन्हें पता चला कि उनके खाते में पैसे ही नहीं है। इसके बाद मामले का खुलासा है। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत केस दर्ज कर आरोपी मोतीप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net