सीएम बघेल ने RSS की नक्सलियों से की तुलना, कहा- बंधुवा मजदूर की तरह करते हैं काम
सीएम बघेल ने RSS की नक्सलियों से की तुलना, कहा- बंधुवा मजदूर की तरह करते हैं काम

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आरएसएस के लोग बंधुवा मजदूर की तरह काम करते हैं।

राज्यपाल के कवर्धा मामले पर लिखे पत्र पर जवाब देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम बघेल ने आरएएस पर निशाना साधा है। उन्होंने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आरएसएस के लोग बंधुवा मजदूर की तरह काम करते हैं।

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों के नेता आंध्रप्रदेश में हैं, और आंध्रप्रदेश से ही इनका मूवमेंट संचालित होता है। वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, जो चलता है, नागपुर से चलता है। हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेने वाले हैं, ये लोग छोटी घटना को बड़ा बनाना चाहते हैं।

कवर्धा मामले में कार्रवाई जारी

कवर्धा में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में हुए विवाद के बाद अब कार्रवाइयों का दौर है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में किसी भी जिम्मेदार को छोड़ा नहीं जाएगा। बता दें कि अब तक मामले में करीब 70 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। इनमें पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह, बीजेपी सांसद संतोष पांडेय भी शामिल हैं। मामले के मुख्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।

देखें वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net