भूपेश बघेल
भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने इस खास मौके पर कहा कि देश को भारत माता कहते हैं और हमारे प्रदेश को छत्तीसगढ़ महतारी बोलते हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कौशल्या माता की जय और शबरी माता की जय के जयकारे लगाए। सीएम ने कहा कि छतीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनी माता, तीजनबाई, फूलन बाई, ममता चंद्राकर सहित कई महिलाओं की छतीसगढ़ में विशेष भूमिका है.

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में 1 हज़ार बच्चे और 20 हज़ार महिलाओं को लाभ मिला है. वहीँ स्वसहायता समूह से 20 लाख महिलाओं को जोड़ा गया .

उन्होंने कहा कि गौठान योजना से उनकी आय में वृद्धि हुई. लघुवनोपज से आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं को काफी फायदा मिल रहा है. महिलाओं को परिवार में समानता का अधिकार ज़रूरी है. बस्तर की महिलाओं ने देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. बस्तर की महिलाओं के अथक प्रयासों से कपड़े की फैक्ट्री के ब्रांडेड कपड़े देश- विदेशों में भेजें जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…