रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए साल पर श्रमिकों के लिए एक नई योजना प्रारंभ करने की घोषणा की।

इस योजना के तहत पंजीकृत मजदूर के काम के दौरान मृृत्यु पर एक लाख रुपए तथा दिव्यांगता पर 50

हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाएगी। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना पंचायत चुनाव

की आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रभावशील होगी।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश ने राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

अर्पित कर नए वर्ष 2020 की शुरुआत की। मुख्यमंत्री इसके बाद कोतवाली के पास चावड़ी में मेहनतकश मजदूर

भाई-बहनों को मिठाईयां खिलाकर और कंबल भेंट कर उनके साथ नववर्ष की खुशियां बांटी।

 

श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण

श्रमिकों को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा निर्माण श्रमिक मृृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना और छत्तीसगढ़

असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल में पंजीकृृत असंगठित श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री

असंगठित कर्मकार मृृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना संचालित की जाएगी।

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

 

इन योजनाओं में 18 से 60 आयु वर्ग के निर्माण एवं असंगठित श्रमिक लाभान्वित होंगे। मादक द्रव्य पदार्थो के

सेवन, एक-दूसरे को मारपीट और आत्महत्या में हुई मृृत्यु में यह सहायता नही मिलेगी। निर्माण श्रमिकों से

संबंधित राशि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा दी जाएगी तथा असंगठित श्रमिकों से

संबंधित राशि असंगठित कर्मकार मण्डल को राज्य बजट से प्राप्त प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विधायक

मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि, श्रमायुक्त सुबोध सिंह उपस्थित थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।