राहुल के बुलावे दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, एयरपोर्ट पर ​मीडिया से बोले.कुछ लोग बिना आमंत्रण दिल्ली गए हैं

रायपुर/नई दिल्ली। नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना हुए। माना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जा रहा हूं, पार्टी हाईकमान से मिलने की बात असमान्य नहीं है। छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बीच दिल्ली में विधायकों के जमवाड़े को लेकर सीएम ने कहा कि कुछ लोग बिना आमंत्रण के दिल्ली गए हैं। भूपेश ने मीडिया को बताया कि वे आज शाम 4 बजे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ढाई साल बाद मुख्यमंत्री वाले विवाद के बीच शुक्रवार को दिनभर प्रदेश में राजनीतिक गर्मी रही। इसी बीच खबर आई थी कि हाईकमान ने प्रदेश के अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। इन सबके बीच कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने बयान में कहा है कि हाईकमान ने किसी विधायक को दिल्ली नहीं बुलाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी कहा है कि पार्टी आलाकमान ने किसी भी विधायक को दिल्ली नहीं बुलाया है।

बताया जा रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता कर सकती हैं। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया भी इसमें शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी और सरकार की पूरी नजर इस बैठक पर टिकी है।

 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर