रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) कोंडागांव (Kondagaon) पहुंचे। उन्होंने कोंडागांव (Kondagaon) में लगभग 214 करोड़ 71 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) का इतिहास बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने 24 अक्टूबर 1945 को आदिवासियों के विकास, उत्थान, सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मनाने की घोषणा की थी।

कोण्डागांव जिले में विकास कार्यों के लिए लगभग 214 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से 72 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास (भूमिपूजन) किया गया। इनमें 45 करोड़ 21 लाख रु के पूर्ण किए जा चुके 22 कार्य और 169 करोड़ 49 लाख रूपए के नए विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

कांग्रेस सरकार ने की तीज-त्योहारों में छुट्टी की घोषणा

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) पर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। हमारी सरकार द्वारा ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के तीज-त्योहारों में छुट्टी की घोषणा की गई है। जब से हमारी सरकार बनी है, आदिवासियों का लगातार फायदा हो रहा है। सबसे पहले पिछली सरकार ने आदिवासियों के जमीन की खरीदी-बिक्री का फैसला लिया था, उसे समाप्त किया गया। इसके अलावा हिन्दुस्तान में आदिवासियों की जमीन छिनने का काम किया जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार, आपकी सरकार आदिवासियों की जमीन वापस करने का काम कर रही है।

भूपेश बघेल की सरकार ने दिलाई आदिवासियों को जमीन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के पहले कार्यक्रम को बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें बैलाडीला में नंदी पहाड़ को अडानी से वापस लेकर हमने सब आदिवासियों को बहुत खुश किया है। केंद्र सरकार ने आदिवासियों को जमीन से बेदखल करना का प्रयास किया, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने जमीन वापस दिलाने का काम किया है। सभा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, भाजपा सांसद मोहन मंडावी, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत के अलावा स्थानीय विधायक, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।