वजन त्यौहार
image source : google

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के बच्चों के अभिभावकों से अपील कर कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी अभिभावक अपने 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन अनिवार्य रूप से कराएं और उनके पोषण स्तर का मूल्यांकन करें।

 यह भी पढ़े: बड़ी खबर- ये हैं वो 43 नेता जो बनेंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा… आज शाम 6 बजे लेंगे शपथ

प्रदेश व्यापी वजन त्यौहार आज से प्रारंभ हो गया है। वजन त्यौहार के अंतर्गत आज 7 जुलाई से 16 जुलाई तक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन लिया जा रहा। सुपोषण अभियान में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित  की जा रही है।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन सहित सभी संबंधित विभागों को वजन त्यौहार के सफल क्रियान्वयन में सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। कुपोषण एवं एनिमिया को दूर करना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता के कार्यक्रम में शामिल है। वजन त्यौहार के दौरान कुपोषण एवं एनीमिया के लिए जनसामान्य को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़े:  अब ‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस’ के नाम से जानी जाएगी राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, आदेश जारी

किशोरियों के हीमोग्लोबिन की भी होगी जांच

महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान के दौरान किशोरी बालिकाओं के भी हिमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। एनीमिक पाए जाने पर उसका समुचित उपचार एवं आवश्यक दवाइयां दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमला एवं स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों को पौष्टिक भोजन के महत्व और शरीर व घर की स्वच्छता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही स्तनपान के महत्व के लिए भी शिशुवती माताओं को जानकारी दी जाएगी। छोटे बच्चों के लिए घर में ही पौष्टिक आहार तैयार करने के लिए भी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर