मुनगा प्लांटेशन
कलेक्टर भीम सिंह ने दिए मुनगा प्लांटेशन को बढ़ावा देने के निर्देश

रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में मुनगा के प्लांटेशन को बढ़ावा देने के निर्देश उद्यानिकी के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुनगा लगाने से किसानों को पात्रता अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अथवा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से प्रति एकड़ के हिसाब से राशि भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: कोरबा जिले में DMF में गड़बड़ी पर कार्रवाई जारी, इंजीनियर बने शिक्षक को किया निलंबित, विकास सहायक को कर दिया बर्खास्त

जिले में लगाया जा रहा है मुनगा का प्रोसेसिंग प्लांट

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में मुनगा के प्रोसेसिंग का प्लांट भी लगाया जा रहा है। 4 करोड़ के इस प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के साथ ही महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से इसका संचालन किया जायेगा। इस प्लांट में मुनगा के न्यूट्रिशनल प्रोडक्ट तैयार किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें: BREAKING : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भेजा इस्तीफा, उत्तराखंड में बदल सकता है सीएम का चेहरा!

05 सौ हेक्टेयर में हो रही है मुनगे की खेती

रायगढ़ जिले में पदस्थापना के साथ ही कलेक्टर भीम सिंह ने मुनगे की पैदावार को बढ़ावा देने का प्रयास शुरू कर दिया था। उनके निर्देश पर ही उद्यानिकी और कृषि विभाग ने किसानों को मुनगे की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसी का परिणाम है कि रायगढ़ जिले में वर्तमान में 05 सौ हेक्टेयर भूभाग पर मुनगे की पैदावार हो रही है। जिले में एक तरफ मुनगे की पैदावार बढ़ाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर मुनगे का प्रोसेसिंग प्लांट तैयार हो जाने बाद इसमें उत्पाद तैयार करने के लिए बड़ी मात्रा में मुनगा के पत्तियों की आवश्यकता होगी। ऐसे में किसान अपनी फसल सीधे वहां बेच पायेंगे जिससे उन्हें दोहरा लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि मुनगा को “मोरिंगा” कहा जाता है, और हर्बल के रूप में यह काफी ज्यादा कीमत पर बिकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर