एक और इंजेक्शन की सामान्य बिक्री पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध, कालाबाजारी रोकने के लिए कमेटी गठित
एक और इंजेक्शन की सामान्य बिक्री पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध, कालाबाजारी रोकने के लिए कमेटी गठित

कोरबा। कोरोना संक्रमित मरीजोें को रेमडीसीवीर के विकल्प के रूप इस्तेमाल होने वाली Tocilizumabe इंजेक्शन की सामान्य बिक्री पर रोक लगा दी गई है। अब इस दवा की बिक्री के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें बतौर अध्यक्ष अपर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया होंगी।

कलेक्टर किरण कौशल ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि बाजार के मेडिकल दुकानों में उपलब्ध Tocilizimabe इंजेक्शन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है। Tocilizumabe को कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए ही उपयोग में लाया जाएगा।

रेमडीसीवीर का विकल्प है यह इंजेक्शन

एक जानकारी के मुताबिक Tocilizumabe जीवन रक्षक रेमडीसीवीर के विकल्प के रूप में उपयोग किया जा रहा है। इसे देखते ही सभी मेडिकल दुकानों में इसकी सामान्य बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए अपर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता में 4 लोगों का कमेटी गठित किया है। कलेक्टर के जारी आदेश में इस टीम में डॉ प्रिंस जैन एमडी मेडिसिन, डॉ प्रितेश मसीह एमडी मेडिसिन एवं डॉ विशाल राजपूत एमडी मेडिसिन को रखा गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर