कलेक्टर पहुंचे वनांचल ग्राम नलकसा, ग्रामीणों को धान के बदले अन्य फसल लेने किया प्रोत्साहित
image source : google

बालोद। कलेक्टर जनमेजय महोबे आज डौण्डी विकासखण्ड के वनांचल ग्राम नलकसा पहुंचे। वहां उन्होंने वन अधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने हितग्राहियों के खेतों में पहॅुचकर उनके द्वारा खेतों में लिए जा रहे फसलों का अवलोकन किया और उन्हें धान के बदले कोदो कुटकी तथा गन्ना, केला, पपीता, आम आदि का फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

सिंचाई के लिए बिजली मांगी ग्रामीणों ने

वन अधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों ने कलेक्टर से खेतों में फसलों की सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। हितग्राहियों ने बताया कि खेतों में कुल 09 कुएं हैं। जिसमें पर्याप्त पानी है किंतु बिजली के अभाव में सिचाई नहीं हो पाती है। बिजली की व्यवस्था हो जाने से वेधान के बदले अन्य फसल ले सकते हैं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को फोन से चर्चा कर हितग्राहियों के खेतों तक विद्युत खंभा लगाने हेतु सर्वे कराने और शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर